राज्य उत्तर प्रदेश गोरखपुर
सहजनवा के बाढग्रस्त गांव का तहसीलदार द्वारा निरिक्षण।
गोरखपुर : तहसील सहजनवा के वि. ख. पिपरौली में आमी नदी के बाढ़ से प्रभावित ग्राम बेलवाडाड़ी व बनौड़ा गांव का तहसीलदार सहजनवा ब्रजमोहन शुक्ला व राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान व उपस्थित ग्राम वासियों से वार्ता भी की गई। ग्राम बनौड़ा में पूर्व में ही प्रभावित परिवारों में आपदा राहत किट का वितरण किया जा चुका है तथा नाव भी संचालित की जा रही है।
ग्राम बेलवाडाड़ी में आज से एक नाव की व्यवस्था करवा दिया गया है तथा प्रभावित परिवारों में आपदा राहत किट का अविलंब वितरण किए जाने हेतु क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया। बाढ़ ग्रस्त ग्रामों में पशुओं के टीकाकरण व कैंप किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्ला सिंह, अंतोष, शुभम, अवधेश यादव, बुद्धि सागर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment