डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मंडल ब्यूरो मनोज कुमार की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़📡🎤✒️🖋️ चित्रकूट मानिकपुर ब्लाक के अंतर्गत का मामला प्रार्थी मुन्नीलाल पुत्र शिव गुलाम अनुसूचित जाति डोमार जाति का है सन् 1976मे पट्टा मिला ग्राम नागर गाटा सं0 66 रकबा 0.122हे0भूमि हैं जिस पर आवादी के बीच 14 विश्वा भूमि प्रार्थी के नाम दर्ज कागजात है क्योंकि प्रार्थी दलित डोमार जाति के होने के आसय से गांव के दबंग लोग सम्मान वर्ग के इंद्रपाल पांडे पुत्र आनंदी पाण्डेय निवासी नगर थाना मानिकपुर के द्वारा पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है और गांव के राजेंद्र प्रसाद पंडित पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नागर के द्वारा जबरजस्ती तार घेर रहा है प्रार्थी के मना करने पर बुरी बुरी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि हम लोग पंडित हैं पहले हम लोग कब्जा करेंगे फिर जो जमीन बचे तो तुम कब्जा करना वरना जमीन व घर निवास छोड़कर भाग जाओ यह जमीन नहीं ले पाओगे डोमार जाति कह के सूचक जाति शब्दों का प्रयोग भी किए पीड़ित व्यक्ति ने अपनी जमीन बचाने के लिए कई जगह रजिस्ट्री भी किया है CM DGPऔर मानव अधिकार ऐसे कई जगह रजिस्ट्री किया
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment