*सेफ सोसाइटी एवं महिलाओं के क्षमता वर्धन हेतु वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया * *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर 3 जनवरी 2022*सेफ सोसाइटी एवं महिलाओं के क्षमता वर्धन हेतु वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का समापन समारोह ग्राम सभा भटनी दादन, विकासखंड देसही, जनपद देवरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संजय तिवारी (ब्लॉक प्रमुख, देसही) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री तारिक अहमद (ग्राम प्रधान, भटनी दादन), विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद जी (ब्रांच मैनेजर, फ्यूजन) ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथिफ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में नवंबर माह में स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना समाज के लिए अति आवश्यक है क्योंकि अगर एक पुरुष शिक्षित होता है तो केवल वह स्वयं शिक्षित होता है किंतु जब एक महिला शिक्षित होती है तो उसका पूरा परिवार शिक्षित होता है। इसके पश्चात् संस्था के वॉलंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा डिजिटल बैंकिंग जागरूकता विषय पर रोमांचकारी नाटक का प्रदर्शन किया जो समापन समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।जागरूकता कार्यक्रम के अनुभवों को साझा करते हुए वरिष्ठ कार्यकारी श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी ने विस्तारपूर्वक बताया कि गत् माह निःशुल्क प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बचत करना, बचत सुरक्षित रखने के साधन, आर्थिक डायरी बनाना, एटीएम का इस्तेमाल एवं सावधानियां, डिजिटल बैंकिंग आदि विषयों पर जानकारी देकर जिज्ञासाओं को समाप्त किया गया तथा अस्थाई फ्यूजन सहायता केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को यथोचित जानकारी देकर श्रम कार्ड बनवाया एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सेफ सोसाइटी पिछले 16 वर्षों से महिलाओं, बच्चों तथा सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही है। कोविड-19 महामारी के दौरान संस्था ने कुशीनगर, महाराजगंज एवं गोरखपुर जनपद में चिकित्सीय सहायता के साथ-साथ जीवन रक्षक उपकरण आदि का वितरण किया था।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ कार्यकारी द्वारा किया गया। मुख्य भूमिका में श्री मनोज श्रीवास्तव सुनिधि गुप्ता, वेद प्रकाश चौबे, सौरभ कुमार सिंह, विक्की सिंह तथा प्रत्यक्षदर्शी के रूप में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Nice composing.. 👍
ReplyDelete