थाना खुदागंज में लगभग ढाई साल बाद हुआ थाना अध्यक्ष का ट्रांसफर
-----------------********-----------पुलिस विभाग में दो वर्ष से अधिक समय में तैनात थाना अध्यक्षों का एस पी एस आनंद द्वारा किया गया स्थानांतरण
------------------------------------
शाहजहांपुर जिला के अंतर्गत थाना खुदागंज में लगभग ढाई बर्ष से जमें हुए थाना अध्यक्ष वकार अहमद खान का एसपी एस आनंद द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया थाना कलान से प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को थाना खुदागंज का चार्ज दिया गया तथा थाना अध्यक्ष खुदागंज वकार अहमद खान को थानाध्यक्ष मदनापुर का चार्ज दिया गया थाना खुदागंज का चार्ज धर्मेंद्र कुमार ने आज से संभाल लिया और थाना अध्यक्ष वकार अहमद को थाना खुदागंज से रिलीव कर दिया गया है
Tarachanadkathotre
ReplyDelete