*विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर ने किया 101 पौधरोपण साँसे हो रही है कमआओ पेड़ लगाए हम*
*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देते हए मंच सदस्यो द्वारा स्थानीय गोवत्स गौशाला में 101 विभिन प्रकार के फल एवम फूलो के पौधों का रोपड़ किया गया।शाखा अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ जी महाराज के 50वे जन्मदिवस एवम विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा द्वारा पूरे शहर में 2100 पौधरोपण का संकल्प लिया गया है, जिसका की शुभारंभ आज 101 पौधा लगाकर किया गया है।इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 1 वर्ष में पूरे भारत मे 75000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है, पूरे भारत की सभी शाखाये इस कार्यक्रम को कर रही है जिससे कि इस संकल्प को पूरा किया जा सके निवर्तमान अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि आने वाले मानसून के माह में पूरे गोरखपुर में जहाँ पर भी पौधरोपण के लिए उपयुक्त जगह मिलेगी मंच परिवार वहां पर इस कार्यक्रम को अवश्य करेगा।कार्यक्रम संयोजक, प्रतीक अग्रवाल, आशुतोष तुलस्यान एवम नीरज अग्रवाल बँटी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।उपरोक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी किशन अग्रवाल ने दी। पौधरोपण करने वालो में अमित जगनानी, नीरज जालान, अभिषेक पोद्दार, पीयूष जैन, मानस खेतान, अभिषेक खाटूवाला, प्रमुख रहे।
Comments
Post a Comment