उत्तरप्रदेशगोरखपुर
गोरखपुर में भाजपा विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास।
सहजनवा गोरखपुर। पाली क्षेत्र के घघसरा नहर पुलिया से डोहरिया कला (पाली) नहर चौराहे तक लगभग 5.850 किलोमीटर लंबी सड़क जो दर्जनों गांव को जोड़ती है, जिसका शिलान्यास सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल ने 12 जून 2022 रविवार को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण हो जाने से इससे जुड़े हुए गांव के आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा आसपास के गांव के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। सड़क बन जाने से नहर के पटरी की मजबूती भी बढ़ जाएगी । सड़क के सटे जिन किसानों का खेत है वह भी अपने नकदी फसल उगा कर आवागमन सुविधा उपलब्ध होने से बाजार तक अपनी फसल आसानी से पहुंचा सकेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजीयावन मौर्य ने कहा कि यह सरकार जनता के कल्याण के लिए जितना हो सकेगा वह करेगी। किसी भी शहर गांव तथा देश के विकास के लिए परिवहन तथा नेटवर्किंग सुविधाओं का होना आवश्यक है जिससे हम समय अनुसार अपने संसाधन के माध्यम से अपनी उत्पादन को बाजार तक पहुंचा सके।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग खंड 3 के सहायक अभियंता बी के पांडेय ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में 4 करोड़ 97 लाख ₹55 हजार की लागत आएगी जो सितंबर 2022 के अंत तक बनकर तैयार होगी।
शिलान्यास के समय अवर अभियंता सतेंद्र कुमार, कमाल अहमद अंसारी, अजीत प्रसाद, ब्लाक प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह, भाजपा नेता प्रभाकर दुबे, अखिलेश त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, शिवराम कृष्ण सिंह,शिवचरण प्रसाद, दयाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान रविन्द्र अग्रहरी, शिवप्रताप राज,राजू पांडेय, राम जनक मौर्य, राजेश त्रिपाठी, रामबचन चौरसिया ,राम जनक मौर्य, ध्रुव चंद गौड़, रामप्रताप सिंह, शंकर शाहू, राजेश आर त्रिपाठी,अंशू त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। रिपोर्ट- रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment