*अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया।*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर- रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस व रे.चा.ला. के चौथे वर्ष गांठ के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चला यात्रियों को बाल श्रम मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल कल्याण समिति सदस्य उषा द्वारा हस्ताक्षर करके किया गया उन्होंने कहा "बच्चे देश के भविष्य है,उन्हें साक्षर बनाना अति आवश्यक है यदि बच्चे बाल मजदूरी की जाल में फंसते हैं तो वह शिक्षा से वंचित हो जाएंगे" इसलिये हम सभी को मिलकर भारत को बाल श्रम मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप बाल कल्याण समिति सदस्य,बस स्टैंड चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नवीन ,पी.जी.एस.एस कर्मचारी व आर.पी.एफ और जी.आर.पी की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर आशीष काउंसलर अनुजा टीम सदस्य दिवाकर,सत्येंद्र,चंद्रेश्वर,जय ,विमला,संध्या कुमारी,सविता, व संध्या उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment