*सेवा भारती गोरखपुर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर के मुख्य गेट पर मरीजों की सेवा के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 07 जून 2022 सेवा भारती गोरखपुर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर के मुख्य गेट पर मरीजों की सेवा के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई, एवं
मरीज जो चलने में असमर्थ हैं उनको ओपीडी बिल्डिंग तक जाने में विल चेयर की व्यवस्था सेवा भारती सचल चिकित्सालय द्वारा व्यवस्था कराई गई है ।व्यवस्था प्रतिदिन चलती रहेगीइस अवसर पर गोरक्ष प्रांत सहसंघचालकसेवा भारती गोरक्ष प्रांत के पालक अधिकारी मां. डॉ महेंद्र अग्रवाल
एवं एम्स के डॉक्टर शैलेंद्र द्विवेदी विंध्याचल जी संगठन मंत्री सेवा भारतीमधुसूदन पांडेय अमित तुलसियान डॉक्टर दनपत कुमार सिंह अजय शंकर ओझा रोहित दुबे योगेश पांडे सामाजिक आयाम सेवा भारतीऔर सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर के अनंत पाल जी(प्रबंधक) उपस्थित है
Comments
Post a Comment