*सात विश्वविद्यालयों छात्रों साथ ईडीआईआई, अहमदाबाद ने शुरू किया ऑनलाइन उद्यमित्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। भारतीय उद्यमित्ता संस्थान, अहमदाबाद द्वारा प्रदेश के प्रमुख विवि के छात्रों को उद्यमिता से जोड़ने व स्वरोजगार हेतु प्ररित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात की है | ईडीआईआई के उत्तर क्षेत्रीय प्रभारी डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि उद्यमित्ता को बढावा देने के उद्देश्य से ईडीआईआई द्वारा कई विश्वविद्यालयों के साथ एम्ओयू किया गया है अब उन्ही विवि के छात्रों हेतु यह कार्यक्रम किया जा रहा है, इसमें डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर करीब 300 छात्रों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ईडीआईआई को आवेदन किया था | आज इस कर्यक्रम का पहला बैच प्रारंभ हुआ है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतेक सप्ताह 2 घंटे चलेगा जिसमे उद्यमित्ता से जुड़े हुए लोग ही व्याख्यान देंगे |
आज का पहला सेशन एंट्रेप्रेंयूर्शिप इकोसिस्टम विषय पर रहा जिसमे स्वयं डॉ अमित द्विवेदी ने छात्रों से संवाद किया और केंद्र व राज्य में उद्यमित्ता की परिस्थित, सम्भानाओ और चुनौतियों के बारे में छात्रों को जानकारी दिया
ईडीआईआई अहमदाबाद के महानिदेशक डॉ सुनील शुक्ल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुभकामना सन्देश देते हुए कहा की यह सामूहिक प्रयास निश्चित ही उत्तर प्रदेश के युवाओ को उद्यमित्ता के संभावित क्षेत्रों मे बेहतर अवसर प्रदान करेगा और आने वाले समय में रोजगार सृजन करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बनेंगे | उन्होंने कहा की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने व छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के उदेश्य से ईडीआईआई द्वारा कई संस्थाओ के साथ जमीनी स्तर पर सतत प्रयास किया जा रहा है|
ईडीआईआई के बारे में
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ईडीआईआई का प्रधान कार्यालय गांधी नगर, गुजरात में है | ईडीआईआई कई राज्यों में क्षेत्रीय एवं परियोजना कार्यालय स्थापित किये हैं जहाँ से राज्य की उद्यमिता की विभिन्न परियोजनाओ को संचालित किया जाता है | यह संस्थान भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से उत्कृष्टता केंद्र सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक नेशनल रिसोर्स आर्गेनाइजेशन है। ईडीआईआई को सामान्य गैर-तकनीकी श्रेणी में अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA) – 2021 द्वारा संस्थानों की रैंकिंग के तहत प्रथम स्थान दिया गया है।
Comments
Post a Comment