_अकल्पनीय अविश्वसनीय अभूतपूर्व अलौकिक अद्भुत महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा_
क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा सूरज परमार कंजौली, सौम्य प्रताप जादौन महलपुर, आकाश परमार, रंजीत परमार बसई, पुष्पेंद्र परमार पहाड़पुर ,जीतेन्द्र परमार, राघवेंद्र परमार, देवेंद्र परमार, सत्यपाल सिंह, रामकिशोर परमार, आदि के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई।
शोभायात्रा के मुख्य अतिथि मंजीत पाल सिंह थे, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान रविंद्र परमार ,भानु प्रताप राजावत, जय सिंह परमार, अजय मलिंगा, गोपाल सिंह राजावत, ऋषि बंसल, रितु बनावत, वीर विक्रम परमार थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम सिंह जादौन ने की। सभी ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माला पुष्प बर्षा कर शोभायात्रा प्रारंभ की।
शोभायात्रा में लगभग 500 बाइक और 100 से अधिक चौपईया वाहन थे इन वाहनों पर केसरिया ध्वज पताका लगी हुई थी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होने के कारण रैली कई किलोमीटर लंबी हो गई।
जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की नारों से रुदावल रूपबास खानवा गुंजायमान हुआ
```कोरोना की वजह से 2 साल बाद निकली शोभायात्रा भीषण गर्मी में जोश कम नहीं हुआ ```
_*केसरिया साफा भगवा ध्वज और गले मे भगवा दुपट्टा डाले महाराणा प्रताप जयकारों जयघोष के साथ हजारों राजपूत समाज एवं सर्व समाज के लोग निकले ।*
Comments
Post a Comment