वरिष्ठ जन कल्याण समिति ने शुक्रवार को गंगा दशहरा मनाया
बरेली, 10 जून/ वरिष्ठ जन कल्याण समिति , बालजति - पुराना शहर के तत्वावधान में आज समिति के कार्यालय बालजति , कटरा चांद खां में शुक्रवार को समिति के वयोवृद्ध उपाध्यक्ष योगेश चंद्र सक्सेना के नेतृत्व मैं चिलचिलाती धूप में 70 से 80 साल के वृद्ध जनों ने मीठा जल वितरित करके गंगा दशहरा मनाया l
इस अवसर पर आते जाते लोगों से समिति के बुजुर्ग जन समिति के सचिव अनिल सक्सेना, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सक्सेना की अगुवाई में हाथ जोड़कर मीठे जल को ग्रहण करने का आग्रह कर रहे थे l
इस अवसर पर तोताराम गुप्ता , दिनेश दद्दा एड , उदय प्रकाश गुप्ता एवं महिला मंडल की ओर से संयोजिका वंदना सक्सेना, कुसुमलता जोहरी, रामा गुप्ता, बीना सिन्हा , पायल गोस्वामी, मिथिलेश सक्सेना, राजेश्वरी देवी , बंदना प्रधान एवं धन देवी आदि ने भाग लिया l
कार्यक्रम में मोहल्ले के बच्चों ने भी जल वितरण में बढ चढ़कर भाग लिया l जिसमें श्रेय, वैष्णो , पुलकित, दिवसा , अमित,
एवं अरु आदि बच्चों ने जल वितरण करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
दिनेश दद्दा
प्रवक्तl
Comments
Post a Comment