*फिल्म सस्पेंडेड के पोस्टर यू ट्रेलर का आज शहर के पार्क रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में फिल्म के कलाकारों द्वारा लोकार्पण*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 6 जून 2022 सजग फिल्म के बैनर तले निर्मित हिंदी पिक्चर फिल्म सस्पेंडेड के पोस्टर यू ट्रेलर का आज शहर के पार्क रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में फिल्म के कलाकारों द्वारा लोकार्पण किया गया प्रदीप सुविज्ञ के निर्देशन में बनी हिंदी पिक्चर फिल्म सस्पेंडेड को अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं प्रदीप सूविग ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में लगभग 6 साल लग गए यह फिल्म गोरखपुर में बनी पहली हिंदी पिक्चर फिल्म है जिसके सभी कलाकार गोरखपुर के हैं पूरी फिल्म गोरखपुर में शूट हुई है लेखन गीत संगीत गायन नृत्य सिनेमा प्रोग्रामिंग आदि अधिकांश कार्य गोरखपुर में ही संपन्न हुए हैं पूर्वांचल में सिनेमा से संबंधित अन्य सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण फिल्म का तकनीकी कार्य मुंबई में करना पड़ा फिल्म सस्पेंडेड सीमा 17 तारीख को शहर के एक सिनेमा हॉल में रिलीज होने जा रही है कलाकारों में भारी उत्साह है इस अवसर पर मुख्य रूप से एसपी राम जी के श्रीवास्तव अर्पिता उपाध्याय उदय भान मुखर्जी अशरफ के के सिंह साहब हुसैन नवनीत जयसवाल अनूप स्वामी संजय रैना अशोक महर्षि अजीत सिन्हा आसिफ जहीर सतविंदर कौर राज किशोर भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे भी इस अवसर पर मौजूद रहे फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रदीप सूविज्ञने बताया कि इस फिल्म के सभी कलाकार का पात्र व कलाकारों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह समाज के इतने अच्छे संदेश देने की पूर्णता कोशिश की है और इस फिल्म को बनाने के समस्त कार्य में उनकी अर्धांगिनी श्रीमती सतविंदर कौर जो कि एक इंजीनियर हैं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके लिए इनको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलेंगी श्रीमती सतविंदर कौर ने बताया कि उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण व भावुक करने वाला महत्वपूर्ण क्षण है आप सब की मेहनत और लगन की बदौलत आज यह फिल्म बनकर तैयार हुई और इसी गोरखपुर शहर के नामी सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा आप सभी इस फिल्म को देखकर देखें और और मनोरंजन का आनंद लें।
Comments
Post a Comment