*समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा आरती का कार्यक्रमसंगठन का उद्देश्य समाज में फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाना है*
*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर । भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक ,संचालक, धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह में चौथे रविवार को गणपति लान ,पिंकी टेंट हाउस ,देवरिया रोड, सिंघड़िया, कूड़ाघाट ,गोरखपुर में महा आरती का क्रम मात्र समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवर श्री के निर्देशानुसार देश स्तर पर नशा विरोधी आंदोलन, जन-जन में निशुल्क दुर्गा चालीसा व आरती का क्रम कराकर समाज के लोगों को नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है । महाआरती का क्रम गणपति लान, सिंघड़िया में संपन्न हुआ। जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा- गोरखपुर के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाकर ,अनित, अन्याय ,अधर्म व भय, भूख, भ्रष्टाचार के विरुद्ध समाज के लोगों को (माता भगवती की कड़ी से जोड़कर )उन्हें धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा ,और मानवता की सेवा के कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाना है आज सारा समाजअनीत,अन्याय, अधर्म से ग्रसित है । ऐसे में गुरुवर द्वारा गठित भगवती मानव कल्याण संगठन अपनी मानवीय मूल्यों की स्थापना करते हुए, सत्य -धर्म की रक्षा हेतु सतत क्रियाशील है। भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के महिला वर्ग के जिलाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने बताया कि मैं अपने पद का पूर्ण निर्वहन करते हुए यदि मां भक्तों एवं जन समुदाय का पूर्ण सहयोग मिले तो हम गुरुवर द्वारा निर्देशित मां की कर्मों को और गति देने के लिए पूर्ण संकल्पित है ।भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह ने बताया कि मुझे पहली बार पार्टी में जिलाध्यक्ष पद पर कार्य करने का सौभाग्य गुरुवर द्वारा प्राप्त हुआ है। यदि इसी तरह से जनमानस का सहयोग मिलता रहा, तो मैं मानवता की सेवा, समाज का सर्वांगीण विकास व सरकारी योजनाओं का हंड्रेड प्रतिशत लाभ जनता तक सीधे पहुंचाने मे अपना जीवन अर्पित कर दूंगा। प्रियंबदा मिश्रा, जिला प्रभारी , बंटी मिश्रा, सचिव, अतुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष , राम प्रसाद चौधरी, संगठन मंत्री व कुमारी अंशु चौधरी आदि बक्ताओं ने साधना क्रम में उपस्थित सभी मां -भक्तों के समक्ष अपनी श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किया ।
Comments
Post a Comment