*अधिगम अक्षमता सप्ताह के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी*
*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।अधिगम अक्षमता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार अधिगम अक्षमता की पहचान के बारे में बताते हुए कहा की अधिगम अक्षमता में बहुत सारे बच्चों में लिखने तथा पढ़ने की समस्या पाई जाती है जिससे उनका बचाव किया जा सकता है। विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर ने अधिगम अक्षमता एवं समावेशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अधिगम अक्षमता के बच्चों को अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर देना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने अधिगम अक्षमता के कारण तथा पहचान के बारे में बताते हुए कहा कि अधिगम अक्षमता आनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं । पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने अधिगम अक्षमता के सामाजिक प्रभाव के बारे में बताया। अधिगम अक्षमता के प्रभाव से बचने के लिए श्री नागेंद्र पांडे ने अनेक सरल उपाय बताएं। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद कुमार पांडे ने किया। सीआरसी गोरखपुर की व्यवसायिक अनुदेशक श्रीमती संध्या सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment