*कंपोजिट विद्यालय सिकटौर की छात्रा आराध्या विद्याज्ञान सीतापुर में चयनित*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर की छात्रा कुमारी आराध्या का चयन विद्याज्ञान सीतापुर में हुआ है, जिसका श्रेय आराध्या की मेहनत और कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर को जाता है। आज विद्यालय परिवार व खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया रमेंद्र कुमार सिंह ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर के द्वारा भव्य समारोह में आराध्या के मनोबल को उत्साहित करने के लिए उसे स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षा उपयोग में आने वाली अनेक सामाग्री देकर सम्मानित किया गया तथा आराध्या के परिवार के सदस्यों को साधुवाद दिया गया क्योंकि आराध्या की बुनियादी शिक्षा के लिए उन्होंने परिषदीय विद्यालय का चयन किया इससे न केवल कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर खोराबार का मान सम्मान बढ़ा, बल्कि पूरे ब्लॉक एवं बेसिक शिक्षा के प्रबन्ध तंत्र एवम ज़िले का भी मान सम्मान बढ़ा है इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के अपने दायित्यों के समर्पण से कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर के समर्पित अध्यापकों का भी सम्मान बढ़ा है।
Comments
Post a Comment