*विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला महिला चिकित्सालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर ई डिस्ट्रिक्ट पार्क मे अल्पाइन फाउंडेशन के सहयोग से पौधरोपण किया गया।*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 04 जून 2022विश्व पर्यावरण दिवस पर आम ,अमरूद, पपीता, आंवला, नीम, पीपल आदि के दर्जनो पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधीक्षक डा. एनके श्रीवास्तव ने कहा कि पौधों को लगाने से कहीं जरुरी है उनको बचाना। उन्होंने कहा कि गिनती गिनाने के लिए पेड़ तो लगा दिए जाते हैं परन्तु उनकी रक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी सुनीता पटेल ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपने जन्मदिन अवसर पर एवं आने वाली पीढ़ी के लिए जरूर लगाना चाहिए हमे किसी दिवस का इंतजार नहीं करना चाहिए जब मौका मिले हमे पेड़ जरूर लगाना चाहिए,हरे भरे एवं स्वस्थ वातावरण मे अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना की जा सकती है इस अवसर पर फाउंडेशन की सचिव अमृता राव द्वारा बताया गया कि पेड़ हमे आक्सीजन देते है जिससे हमें सांस लेने में सुगमता होती है गोपाल बर्नवाल, सुनीता बर्नवाल, कंचन दूबे ,डाक्टर रूक्मिणी, हॉस्पिटल मैनेजर डा. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, मैट्रन सीके बर्मा, एलटी राजेश पाण्डेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment