प्रतापगढ
बाबा बुल्डजोर ब्रांड बनकर सूबे में एक तरफ माफियाओं पर कार्यवाही तो दुसरे तरफ खनन माफियाओं पर आशीर्वाद बनाए है अधिकारी।
*यू पी के प्रतापगढ़ जिले में शराब , भू माफियाओं के बाद अब अवैध खनन माफियाओं का बोलबाला।*
पुलिस चौकी कटरा गुलाब सिंह के चौकी प्रभारी के आशीर्वाद से दिन रात गरज रही जेसीबी मशीन और हो रहा धडल्ले से अवैध खनन कार्य जब वहां के जनमानस के द्वारा दिया गया तब
शिकायत दर्ज होने पर एसडीएम ने क्षेत्रीय पुलिस को लगाई थी फटकार परंतु चौकी प्रभारी को माफियाओं के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखना ही पड़ा है।*
जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा गुलाब सिंह चौकी के अंतर्गत सराय देवराय गांव में चल रही जेसीबी मशीन, चौकी प्रभारी बने मूकदर्शक बनी हुई है।
अवैध खनन कर के मानक के अनुरूप निकाली जा रही है मिट्टी, और हो रहा गढ्ढा जिसमे कभी भी जानवर के गिरने से हो सकती है जानवर की मौत इस सम्बन्ध मे
संबंधित एसडीएम से बात हुई तो बताया की नही है कोई भी खनन करने का आदेश मेरे जानकारी में नही है ऐसा मामला यदि ऐसा है तो कार्यवाही होगी, माइनिंग इंस्पेक्टर से बात चीत हुई तो उन्होंने बताया की संज्ञान में नही था यदि ऐसा है तो जांच कर कार्यवाही होगी।
Comments
Post a Comment