*सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए सम्मानित किए गए थाना प्रभारी तिवारी*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत गोरखपुर इकाई के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमशाद आलम एडवोकेट के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मोहम्मद मिन्नतुल्लाह व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में सैय्यद सालार मसूद गाजी रह।आ. उर्फ बाले मियां का मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी तिवारीपुर राधवेंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर माला पहना कर के और उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने कहा कि जिस तरह से बाले मियां के मेले में जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग देखने को मिला है वह अतुलनीय है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि लगभग 1.5 से 2 महीने तक चलने वाले इस मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करना चाहिए | थाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इस सम्मान के बाद सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,हाजी मोहम्मद अब्दुल्ला,सिराज सानू, प्रदेश कार्यकारी सदस्य शकील शाही, एडवोकेट अनीसअहमद,मोहम्मद असद,अजमतुल्लाह उर्फ पप्पू, मोहम्मद फैजान अंसारी,मोहम्मद फुरकान अंसारी,राज शेख,मिनहाज सिद्दीकी,डॉक्टर एहसान अहमद आदि मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment