*सूर्यकुण्ड धाम पर दीप जला कर मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। हिंदू साम्राज्य दिवस के अवसर पर सूर्यकुण्ड धाम पर दीपदान किया गया। सूर्यकुण्ड जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में रविवार को स्वयंसेवकों द्वारा मन्दिर प्रांगण में 2100 दीपो को प्रज्वलित कर हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक हिन्दू साम्राज्य दिवस की शुभकामनाये दी गई। धाम प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने कहा कि हिंदू साम्राज्य दिवस हमारे मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाए जाने वाले छः उत्सवो में से एक है। विजयी हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल, त्रयोदशी सन् 1674 को हिन्दुपद पादशाही की स्थापना कर सारे संसार में रणभेरी बजा दी थी।
शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक होना यह केवल शिवाजी महाराज के विजय की बात नहीं है। काबुल-जाबुल पर आक्रमण हुआ तब से शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के समय तक इस देश के धर्म, संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिन्दू राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने के जो प्रयास चले थे, वे बार बार विफल हो रहे थे।प्रयोग चले, राजा लड़ रहे थे, विभिन्न प्रकार की राजनीति का प्रयोग कर रहे थे, संत लोग समाज में एकता लाने के, उन को एकत्र रखने के, उनकी श्रद्धाओं को बनाये रखने के लिये अनेक प्रकार के प्रयोग चला रहे थे। कुछ तात्कालिक सफल हुए तो कुछ पूर्ण विफल हुए। लेकिन जो सफलता समाज को चाहिये थी वह कही दिख नहीं रही थी। इन सारे प्रयोंगों के प्रयासों की अंतिम सफलता के रूप में छत्रपति शिवजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ।सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के सचिव शीतल कुमार मिश्र ने बताया कि हिन्दू साम्राज्य दिवस इस बार हमारे हिंदू संगठनों द्वारा पूरे देश, दुनिया में हिंदू साम्राज्य दिवस उत्सव के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा स्वयं सेवकों द्वारा भगवा ध्वज लगा कर हिंदू घरों को सजाएं गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, समरेन्दू सिंह, संजीव तिवारी, मुकेश, कामेश राय, जितेन्द्र, मोनू गुप्ता , अशोक, अतुल, अजीत जैन, सिद्धि गुप्ता, कुमकुम, लाली, राधा, सुहानी, रिमझिम, प्रांजलि, बबिता, राधिका, प्रभात मिश्र, आकाश, अमित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment