*पर्यावरण संरक्षण पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सक्षम कृषि एवं महिला विकाश केंद्र, गोरखपुर के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण पर विचार संगोष्ठी,जन जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, ग्राम जैनपुर में किया गया। इस अवसर पर सक्षम कृषि एवं महिला विकाश केंद्र की सीमा शाह,आरती गुप्ता,छाया शर्मा ने गांव की महिलाओं के साथ मिलकपपीता,आम,जामुन,शरीफा, बेल,कटहल आदि के पौधे लगाए । जागरूकता अभियान कार्यक्रम को गाँव की ही किसान महिलाओं ने आपसी परिचर्चा से जीवंत किया तथा आगे के लिए कृषि,पशुपालन के इस क्षेत्र में एक ठोस शुरुआत करने के लिए खाका तैयार किया । विचार गोष्ठी को सामाजिक कार्यकर्ता जेएन शाह, सक्षम महिला संस्थान की सीमा शाह,आरती गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर गाँव के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं समेत सैकड़ों लोग हर्षोल्लास के साथ उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment