. अभिनय रस्तोगी ब्यूरो चीफ बरेली
*महानगर समाजवादी पार्टी ने गरीबों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान, स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार, जलभराव, शुद्ध पेयजल आदि जन समस्याओं को लेकर नगर निगम में धरना देकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन*
*आम आदमी, गरीबों की रोजी रोटी पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे-शमीम खाँ सुल्तानी*
बरेली दिनांक 02 जून 2022 महानगर समाजवादी पार्टी ने महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी जी के नेतृत्व में बरेली महानगर की जनसमस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम में धरना देकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद एवं नेतागण सुबह 11:00 बजे सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हो गए जहां से महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी जी के नेतृत्व में हाथों में नगर निगम के खिलाफ तख्तियां व सपा के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम को कूच किया। जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपाई जन समस्याओं को लेकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर आयुक्त कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए उस समय नगर आयुक्त नगर निगम परिसर में ही किसी बैठक में व्यस्त थे उन्होंने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन लेने के लिए सपाइयों के पास भेज दिया लेकिन सपाइयों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देने से मना कर दिया एवं नगर आयुक्त को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे जिस कारण काफी देर तक सपा कार्यकर्ता नगर आयुक्त कक्ष के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना देते रहे इसी बीच समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव पार्षद गौरव सक्सेना भीषण गर्मी के कारण एवं पानी की व्यवस्था न होने के कारण चक्कर आने पर धरने पर ही लेट गए उन्होंने आरोप लगाया कि नगर आयुक्त कार्यालय में पानी मांगने पर भी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में पीने के पानी की कोई व्यवस्था न होने की बात बताई गई जिस पर अपर नगर आयुक्त ने पानी की व्यवस्था कर उन्हें पानी पिलवाया। अपर नगर आयुक्त ने महानगर अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से नगर आयुक्त कक्ष में चलकर ज्ञापन देने का अनुरोध किया लेकिन सपाई नगर आयुक्त को कक्ष से बाहर आकर ज्ञापन लेने की बात पर अड़े रहे जिसके पश्चात नगर आयुक्त को अपने कक्ष से बाहर आकर ज्ञापन लेना पड़ा।
जहां महानगर अध्यक्ष ने सभी के बीच ज्ञापन पढ़कर सुनाया एवं मांग की कि नगर निगम द्वारा आम गरीब आदमी, ठेले एवं फड़ वालों का अतिक्रमण अभियान के नाम पर उत्पीड़न एवं शोषण न किया जाए, रोज कमाने खाने वालों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान न किया जाए अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले नोटिस अथवा लाल निशान लगाकर नियमों का पालन किया जाए एवं सुलभ शौचालय व अमूल पार्लर के नाम पर हो रहे सरकारी अतिक्रमण को पहले हटाया जाए फिर जनता से अतिक्रमण हटाने की बात कही जाए, स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली सरकार मे बरेली स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर केवल 6 वार्डों में ही करोड़ों रुपए का बंदरबांट कर सड़क पर सड़क डालने का काम किया जा रहा है इस भ्रष्टाचार को तत्काल रोका जाए एवं बाकरगंज, हजियापुर, संजय नगर, पुराना शहर, शांति विहार, गणेश नगर आदि पुराने मोहल्ले जोकि पिछड़े एवं विकास से अछूते हैं उन्हें स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनाया जाए, गर्मी के मौसम को देखते हुए बाजारों में शुद्ध पेयजल हेतु प्याऊ लगाने की व्यवस्था की जाए एवं मोहल्लो में पानी की सप्लाई दुरुस्त की जाए क्योंकि या तो पानी आता नहीं अन्यथा आता है तो बहुत गंदा, बरसात के मौसम को देखते हुए जलभराव पर विशेष ध्यान देते हुए शहर के नाले नालियां तत्काल साफ कराए जाएं, कान्हा उपवन में गायों के ठीक प्रकार से पालन की व्यवस्था की जाए उनकी संख्या के आधार पर उपयुक्त स्थान एवं उन्हें चारे की उपयुक्त व्यवस्था की जाए, बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण काफी संख्या में लोगों ने जान गवाई है अथवा चोटिल हुए हैं बंदरों को महानगर से बाहर जंगल में भेजने का जल्द से जल्द इंतजाम किया जाए, वृक्षों का कटान रोका जाए वृक्ष जीवन दाता है अतः वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जाए।
उक्त जन समस्याओं पर नगर निगम द्वारा तत्काल जनहित में प्रभावी कार्रवाई की जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी द्वारा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही गई।
धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, महानगर महासचिव पार्षद गौरव सक्सेना, पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष एवं शहर विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार, महानगर उपाध्यक्ष पार्षद शमीम अहमद, महानगर उपाध्यक्ष पार्षद आरिफ कुरैशी, शहर विधानसभा अध्यक्ष, हसीब खान, पार्षद बाबू भाई, पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद रईस मियां अब्बासी, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष लकी शाह, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अहमद खान टीटू, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष सनी मिर्जा, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष अशफाक चौधरी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अनुज आनंद, संतोष दिवाकर, अमानत अली गद्दी, अमित गिहारएजाज अहमद, अमर बाल्मीकि काले, पार्षद अंजुम शमीम, पार्षद अब्दुल सलीम, पार्षद अकील गुड्डू, पार्षद उवैस खान, समयुन खान, इसरफील राशमी, पीतांबर यादव, पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार, खालिद बाबूजी, ताज खान, पूर्व पार्षद मोहम्मद शाकिर, रोमान अंसारी, राघव गुप्ता, विक्रांत सिंह पाल, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, पार्षद मेराज अंसारी, पार्षद सलीम पटवारी, पार्षद यामीन खान, पार्षद सैयद अखलाक, पार्षद अबू इम्तियाज पार्षद कय्या, संजीव कश्यप, मोहसिन खान, फहीम हैदर, परवेज यार खान, शुजा खान, रिजवान खान, आशु सक्सेना, सईद खान, इंद्रपाल यादव, ऋषिराम यादव, आकाश यादव, धीरज यादव हैप्पी, रजत यादव, दीपक शर्मा, सुजीत भारती, कमलेश रत्नाकर, मैना, गोविंद सैनी, मोहर सिंह लोधी, सुनील गुप्ता, मान सिंह यादवनाजिम कुरैशी, डॉ बाबर चांद, मो रेहान, अमर राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
*गौरव सक्सेना*
Comments
Post a Comment