*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया हेलेन केलर दिवस दिव्यांगजनों ने कला प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर।*
गोरखपुर।हेलन केलर के जन्मदिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों के लिए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांगजनों ने कला में अपना हुनर दिखाया। बता दें हेलेन केलर बचपन में ही अपनी श्रवण और दृष्टि शक्ति खो चुकी थी, लेकिन बाद में प्रयास से उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया। वेबीनार को सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक श्री रवि कुमार, श्री राजेश कुमार एवं प्रवक्ता डॉ भारती देवी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर ने किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। श्री नागेंद्र पांडे तथा अरविंद कुमार पांडे ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर राज किशोर शुक्ला सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment