*अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप पर आयोजित हुई सीआरसी गोरखपुर में संगोष्ठी।*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गौरखपुर।जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर नियमित रूप से ऑनलाइन-ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में सीआरसी गोरखपुर में आज दिनांक 29 जून 2022 को अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप यूडीएल पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को बतौर वक्ता रेड क्रॉस हिंदू इंस्टीट्यूट सोनीपत के सहायक प्राध्यापक श्री सोम कृष्ण कृष्ण ने अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप पर चर्चा किया। अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप पर बात करते हुए श्री सोम कृष्ण ने कहा कि हमें सामान्य तथा विशेष बच्चों के अधिगम में एकरूपता लाने के लिए उचित अनुकूलन की जरूरत है ताकि सभी को सीखने का उचित अवसर मिल सके। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज विशेष बच्चों के लिए अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी गोरखपुर के विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री मधुकर ने कहा कि अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप की आवश्यकता को देखते हुए इस कार्यक्रम की संरचना की गई। प्रश्नोत्तर काल का संचालन सीआरसी गोरखपुर के श्री नागेन्द्र पांडे जी ने किया एवं श्री अरविंद कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment