*युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जारी किया संगठन के पांच वर्षों के सामाजिक कार्यों का सूची पत्र*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक समाज सेवा एक सच्ची डगर को चरितार्थ कर रहे गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने सामाजिक कार्यों कि सूची के रुप में एक पोस्टर को राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम केन्द्रीय कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत आठ वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ निरन्तर असहाय जरूरतमंदों कि सेवा करते चले आ रहे है।वर्तमान समय में वर्ष 2025 के लक्ष्य को देखते हुए छ: सामाजिक कार्यों के क्षेत्रों में कार्य करने व लक्ष्य को सकुशल प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि समाजसेवा के दृष्टिकोण से आगामी 2025 तक संगठन द्वारा अन्नदान मिशन के द्वारा निःशुल्क भोजन व राशन का वितरण, निःशुल्क शिक्षा व पठन पाठन सामग्री प्रदान करने हेतु 2025 तक गुरुकुल पाठशाला का निर्माण जिसके लिए एक ईट ग्यारह रुपए का सेवा दान अभियान, चिकित्सा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष लगभग सौ यूनिट से अधिक ब्लड का जरुरतमंदों के लिए किसी सरकारी ब्लड बैंक में संगठन द्वारा शिविर लगाकर दान व चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच वर्षों में लगभग एक लाख पौधों का रोपण व निःशुल्क वितरण,महिला सशक्तिकरण के रूप मे महिलाओं को रोजगार देकर स्वाबलंबी बनाना, शिक्षा प्रदान करना,बेटियों कि रक्षा तथा समाज के उत्कृष्ट बेटियों व नारियों को समय समय पर सम्मानित करना तथा दिव्यांगो व दृष्टिबाधितों कि सहायता हेतु चिकित्सा शिविर व प्रत्येक वर्ष लगभग सौ जरूरतमंद लोगों को बैशाखी,ह्वील चेयर व चश्मा प्रदान किया जायेगा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि इन मुख्य उद्देश्यों के साथ ही दर्जनों सामाजिक कार्यों को करने के लिए संगठन के कार्यकर्ता सामर्थ्यनुसार सदैव तत्पर रहेंगे, इस मिशन को सार्थक बनाने हेतु युवा समाजसेवी ने जनता से आर्थिक सहयोग करने कि भी मांग किये तथा सामर्थ्यनुसार न्यूनतम ग्यारह रुपए कि सेवा राशि संगठन के खाते व डिजिटली नम्बर पर भेज कर पूण्य के कार्य में सहभागी बनने कि जनता से निवेदन किये।
Comments
Post a Comment