*भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती चित्रा देवी की अध्यक्षता में स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया*,।
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 23 जून,भाजपा के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए भाजपा मालवीय नगर मंडल के मंडल मंत्री सुधाकर सिंह यादव के आवास मोहद्दीपुर दक्षिणी में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती चित्रा देवी की अध्यक्षता में स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा उनके चित्र पर माल्यर्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी ने कहा कि हमे गर्व है कि मा. मोदी सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर जम्मू व कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग सही मायने में बनाया। शायद आज की नई पीढ़ी को ज्ञात न हो भारत के स्वतंत्र होने के बाद भी आम भारतीय नागरिक को जम्मू कश्मीर बिना अनुमति के जाने पर रोक थी, इसी का स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया और उन्हें कारागार में डाल दिया गया, जहां संदेहास्पद स्थिति में उनकी मौत हुई, तत्कालीन जनमानस ने इसे प्रायोजित हत्या मानते हुए इसका घोर विरोध किया था, ऐसे महान देश भक्त स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि करते हुए हमें गर्व का अनुभव होता है, विशेषकर यह सोचकर कि प्रधानमंत्री मा. मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 को हटाकर स्व.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है,इस अवसर पर मछुआरा प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक मनोज निषाद,मंडल उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता,
Comments
Post a Comment