आज भारत विकास परिषद के ncr1 रीजनल सेक्रेटरी (संस्कार) का पीलीभीत जनपद में प्रवास कार्यक्रम स्थानीय सिल्वर लीफ होटल में भव्यता से संपन्न हुआ ।।भारत विकास परिषद के २८ मेंबर्स ने अपने प्रश्नोत्रों से रीजनल सचिव अजय बिश्नोई जी का मन प्रसन्न कर दिया, कार्यक्रम का आयोजन प्रांत संयोजक पर्यावरण श्री अनिल मैनी ने किया, कार्यक्रम में बोलते हुए रीजनल सचिव अजय बिश्नोई ने कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र भावना से उत्प्रोत होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों काम कर रहे हैं और संस्कार क्षेत्र में विशेष कर बच्चों में हम अनेको कार्यक्रम बहुत ही उच्च स्तर पर करते हैं जिसका हमें राष्ट्रीय लेवल पर सम्मान प्राप्त होता है हमारे कार्यक्रमों में राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री आदि मुख्य अतिथि के रूप मेंआए हैं।। ज्ञातव्य है की राष्ट्रीय समूंह।गान प्रतियोगिता प्रांत स्तरीय आबकी पीलीभीत में होना है ,इस संबंध में डॉक्टर अनिल सक्सेना प्रांत संयोजक (संस्कार) तथा जिला प्रभारी पीलीभीत ने कहा कि हम प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम जनपद में करने जा रहे हैं, जिसमें प्रांत की तेरा शाखों के समूह गांधी में भाग लेंगे यह कार्यक्रम सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जिसमें रीजनल अध्यक्ष आदरणीय डॉ तरुण शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है,, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।। प्रवास कार्यक्रम के मध्य सभी सदस्यों ने अपनी जिज्ञासु शांत करने के लिए रीजनल सचिव से परिषद के संबंध में तथा कार्यक्रम के संबंध में अनेकों प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया निवास बैठक का संचालन जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने किया।। ,, प्रवास बैठक के उपरांत विगत दिनों *कोई पक्षी भूख ना रहे" कार्यक्रम के विजेता डॉक्टर वी के सिंह ,वीके कपूर तथा अनिल मैनी जी को रीजनल सचिव अजय बिश्नोई जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, सभा के अंत में परिषद की ओर से अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने अजय बिश्नोई जी को पीलीभीत पढ़ने के लिए धन्यवाद दिया तथाएक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।। प्रवास बैठक उपरांत सभी लोग डमांड राजकीय इंटर कॉलेज गए वहां पर प्रधानमंत्री के "मां के नाम एक पौधा कार्यक्रम" के अंतर्गत एक गोष्ठी तथा पौधों का रोपण किया, मैनी गारमेंट्स की ओर से ड्रामंड गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में 5 ट्री गार्ड देने का वादा किया जिसका शुभारंभ आज किया गया।। गोष्ठी में बोलते हुए प्रधानाचार्य संतोष जी ने कहा कि भारत सरकार की योजना अनुसार समाज के लोगों को सरकारी विद्यालयों में सहयोग के अंतर्गत हमारे विद्यालय में अनेक कार्य हुए हैं, बैठक में श्री आर पी गंगवार संयोजक भारत को जानों ने कहा कि हमारे विद्यालय में कंप्यूटर लैब तथा ऑनलाइन छात्र कक्ष तथा अनेकों कार्य समाज के विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों ने कराए हैं ।।हम आप सभी से आह्वान करते हैं कि जो भी संभव हो सके विद्यालय में सहयोग करने का कष्ट करें ।आज के कार्यक्रमों में अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने सभी का स्वागत किया तथा धन्यवाद सचिव श्री जगदीश सक्सेना ने किया ।।आज के कार्यक्रमों में परिषद संरक्षक डॉक्टर एस पी एस संधू, राघवेंद्र नाथ मिश्रा, डॉक्टर राघवेंद्र गंगवार ,सुनील गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, डॉक्टर वीके सिंह, शेखर सक्सेना ,मनोज मित्तल , हरीश दुलवानी अवनीश सक्सेना सुनील गुप्ता ,अशोक शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉक्टर प्रणब शास्त्री ,प्रोफेसर विनय गुप्ता, संजय बंसल, रवि देव शर्मा, श्रीमती कमला सिंह, श्रीमती शशि गुप्ता आदि अनेकों सदस्य उपस्थित थे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment