*अयान अली शाह को बुकें भेंटकर किया गया सम्मानित*
मियां साहब की ताकत बन उभरी है इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी : इरफान घोसी
बिखरे हुए मुतवल्लियों को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने किया है
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। युवा समाजसेवी इरफान घोसी ने मुहर्रम को शांतिपूर्वक बीत जाने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की टीम को मुबारकबाद देते हुए मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन सैयद अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब के साहबजादे अयान अली शाह का बुकें भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर युवा समाजसेवी इरफान घोसी ने कहा कि इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने मियां साहब की ताकत को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिखरे हुए मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों को एक प्लेटफार्म पर लाकर सभी को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर, कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद, अध्यक्ष अब्दुल्लाह, सचिव शकील अहमद अंसारी और वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी ने मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों की समस्याओं को देखते हुए मुहर्रम में पुलिस के आलाधिकारियों से संवाद स्थापित कर सभी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए मुहर्रम को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी का अपना एक मुकाम हासिल है। जिसको सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने में सक्षम साबित हुई है। घोसी ने कहा कि मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों की एकता और भाईचारे के बलबूते ही आलाधिकारी इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की बातों को बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में गम्भीरता के साथ सुनते हैं। जो अपने आप में एक सराहनीय व कामयाबी का परिणाम है।
Comments
Post a Comment