*RSSFINDIA ने 02- अगस्त को दिल्ली में बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा*
नई दिल्ली: यूपी की राजधानी लखनऊ में सूफ़ीसंत फ़कीर शाह मलंग समाज की महासम्मेलन की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया ने कमर कस ली है. RSSFINDIA की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 02 अगस्त को "ली ओरेंज होटल" में सुबह 10 से शाम 3 बजे तक नई दिल्ली निकट रेलवे-स्टेशन में होगी. जिसके लिए देश के 22 प्रांतों से प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री को ही बुलाया गया है. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चांदनी शाहबानो करेंगी. इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.
बैठक में ये होंगे शामिल
शाह अल्वी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग,
सूफ़ी शाह मलंग समाज, फ़कीर समाज के विभिन्न लकबवार वरिष्ट नेतागण, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य, 22 प्रांतों से प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री इसके अलावा मदारीया सिलसिले से जुड़े हुए विभिन्न धर्मों के वरिष्ठ संत समाज व राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश राष्ट्रीय मीडिया संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया-आईटी संयोजक आदि सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे.
Comments
Post a Comment