*श्री गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस अतिथि भवन में श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन किया गया* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर 29 जुलाई 2024 lआज श्री गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस अतिथि भवन में श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन किया गया । कथा की शुरुआत में बड़ी संख्या में गो भक्त उपस्थित रहे l पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा l कथा शाम 4:00 बजे भागवत आरती के साथ शुरू हुआ और शाम को गौ माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
कथा व्यास गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी महाराज ने व्यास पीठ से आज भगवान राम के आदर्श और उनके जन्मोत्सव का वर्णन किया l स्वामी जी ने यह भी बताया कि अगर गौ माता है तो सृष्टि है , देश को परम वैभव तक ले जाने के लिए गौ माता ही सहायक होगी l स्वामी जी ने कहा कि धुंधकारी जैसा पापी भी भागवत से तर गया l स्वामी जी ने राम के बारात का भी वर्णन किया l आज के कार्यक्रम में माखन लाल गोयल, बनमाली कौशिक, सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, बलराम अग्रवाल, सुरेश सुद्धiनिया, प्रभु दयाल कमलापुरी, प्रदीप अग्रवाल, केशव अग्रवाल, आशीष शर्मा ,राजीव पांडे, धीरज त्रिपाठी, पंडित चंदन पांडे, सविता शर्मा, सोना शर्मा, रुक्मणी पांडे एडवोकेट, दिग्विजय मनी त्रिपाठी, विनय कुमार दुबे, के ए पाठक, राज कुमार शर्मा, धन गुप्ता, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment