*बांसगांव का चतुर्दिक विकास ही मेरे राजनैतिक जीवन का लक्ष्य : कमलेश पासवान*
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने पांडेयपार में की पत्रकार वार्ता
कहा, लगातार चौथी बार जीत का कर्ज विकास करके चुकाऊंगा
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने रविवार को पांडेयपार में डीसीएफ के पूर्व चेयरमैन गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा बांसगांव का चतुर्दिक विकास ही मेरे राजनैतिक जीवन का लक्ष्य है। लगातार चौथी बार जीत दिलाकर बांसगांव की जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उसे विकास कर चुकाऊंगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सहजनवां-दोहरीघाट रेलवे लाइन, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग, रामजानकी मार्ग व क्षेत्र में ऐथेनाल व सीमेंट उत्पादन कारखाना के काम को जल्द से जल्द पूरा कराना अपनी प्राथमिकता बताया। देवरिया से खजनी बाया रुद्रपुर, गजपुर कौड़ीराम मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए प्रयासरत होने की बात कही।उन्होंने कहा कौड़ीराम व गजपुर को टाउन एरिया, कौड़ीराम को थाना व यहां बस स्टेशन भवन का निर्माण कराने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। प्रेस वार्ता के समय मार्कण्डेय राय, महंथ सिंह,नित्यानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।बाढ़ खंड के अधिकारियों संग बंधो का किया निरीक्षण
केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने बाढ़ खंड के अधिकारियों संग तिघरा-मराछी व छितहरी-थुन्हीं बांध का निरीक्षण किया। अधिकारियों को बाढ़ से सुरक्षा के लिए निर्देश दिया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतकेंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के पांडेयपार आगमन पर जिला पंचायत सदस्य विशाल ध्वज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गजपुर करहाकोल घाट पर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। पांडेयपार पर पहुंचने पर कमलेश पासवान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े धूम धाम से स्वागत किया।स्वागत करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय राय , वरिष्ठ नेता डीसीएफ के पूर्व सभापति गुलाबरध्वज उर्फ महंथ सिंह, हियुवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ध्वज सिंह, जिपंस विशालध्वज सिंह, विश्वनाथ पासवान,जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला, अखिलेश सिंह,, वरिष्ठ नेता नित्यानंद मिश्रा,प्रेस क्लब कौडीराम के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी,विश्वनाथ सिंह,मायाशंकर शुक्ला,अभिमन्यु राय,मनोज सिंह,महेश राय, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय,जिला कार्य समिति सदस्य मनोज शुक्ला सोनालिका, वीरेंद्र दुबे पहलवान,प्रवीन पासवान,मनोज तिवारी,अश्वनी राय,पूर्व प्रमुख चरगांवा सुनील पासवान,रोहन मिश्र,पंकज राय,मनोज शुक्ला,राजेश पाल ,मानवेंद्र ध्वज सिंह,श्रवन यादव,राजेश पटेल,नागेंद्र गुप्ता,धर्मराज मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment