*धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर।बड़हलगंज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान तारामंडल गोरखपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से, देवरिया बाईपास स्थित माधव लान में मनाया गया। जिसमे नूर महल पंजाब से पधारी साध्वी सुश्री अनुराधा भारती जी ने संबोधित करते हुए कहा पूर्ण सतगुरु जब धरा अवतरित होते हैं तो वह मानव के कल्याण के लिए आते हैं। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी जन जन को ब्रह्मज्ञान दे कर उनमें नई चेतना भरने का काम कर रहे हैं। इसके पूर्व दिव्य भजन के गायन से वातावरण में दिव्यता बनी रही,संगत मंत्रमुग्ध हो कर सत्संग विचारो से सराबोर होती रही,
कथा पंडाल में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में पौधा भी वितरण किया गया जिसे लोग प्रसाद समझ का ले कर है उसे लगाने और उसका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। कथा पंडाल में तमाम गतिविधियों के स्टाल लगाए गए थे। गुरुपूजा महोत्सव में बाहर से आई साध्वी जन के साथ साथ स्थानीय समन्वयक स्वामी अर्जुनानन्द जी,स्वामी विश्वस्वरूपा नंद,स्वामी प्रभुद्दानंद जी,स्वामी ब्रमेशानंद जी और स्वामी विष्णु प्रकाशनंद सहित तमाम सेवादार और भारी संख्या में संगत मौजूद रही।
Comments
Post a Comment