*पत्रकार एकता की तरफ मजबूती से हमारे बढ़ रहे कदम-अविनाश श्रीवास्तव*
पत्रकार हितों के लिए बनाई गई रणनीत
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर ।गोण्डा प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया का संयुक्त राष्ट्रीय मंच 'भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ' बड़ी मजबूती के साथ पत्रकार एकता की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहा है। हम पत्रकार एकता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।" उक्त बातें संगठन के देवीपाटन मण्डल के संयोजक एवं गोण्डा के जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहीं। वे रविवार को पत्रकारों की मण्डलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पत्रकार हेतु के लिए संगठन की रणनीति बनाई गई। यह बैठके तबरकगंज के काली कुंज मंदिर के पास विवेकानंद विद्यालय में हुई।अपने संबोधन में गोण्डा सदर तहसील अध्यक्ष इन्द्रपाल पाण्डेय ने कहा कि स्थापना काल से ही हमारा संगठन पत्रकारों के हितों के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसी क्रम में तबरकगंज के तहसील अध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि हम जिले के प्रत्येक तहसील में संगठन का विस्तार करके इसे मण्ड़ल के प्रत्येक जिले तक ले जाएंगे। बैठक में सदस्यों को सदस्यता अभियान चलाने, जिला मुख्यालय पर अगला कार्यक्रम करने, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सरदार दिलावर सिंह व पर्यवेक्षक डा0 सतीश चन्द्र शुक्ला को बुलाने पर विचार किया गया। अगला कार्यक्रम अगस्त माह में रखने पर निर्णय लिया गया।
Comments
Post a Comment