*संघर्ष कड़ी मेहनत सच्ची लगन और अपनी मां की दुआ के बदौलत आज मेरे पास सब कुछ है अल्लाह के शुक्र से - रेशमा शाहीन*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर समाजसेवीका रेशमा शाहीन ने जब संवाददाता से बात किया तोसबसे पहले उन्होंने अपने बारे में बताया और कहा हमारी जिंदगी संघर्षों से भरी है मेरे इस काम को करने के पीछे लोगों ने शुरुआती दौर में मेरा कभी सपोर्ट नहीं किया हमेशा हमको ना उम्मीदी दिखाएं मगर हमने यह सोच रखा था कि हमको जो काम करना है वह हम करके रहेंगे चाहे जो भी हो हमने वही किया और अल्लाह ताला ने हमारी खूब मदद की धीरे-धीरे हमारा काम बढ़ता रहा फिर हमारी ट्रेनिंग संस्था में सदस्य भी बढ़ने लगे तब मुझे लगा कि आज मैं अपने काम में सफल हो चुकी हूं फिर उन्होंने बताया कि मैं एक आन लाइन फिटनेस जिम ट्रेनिंग सेंटर चलाती हूं उन्होंने बताया कि वेसे हम आपको बता दें मेरे परिवार के सभी सदस्य और खास तौर पर मेरे हसबैंड मेरे इस काम को आगे बढ़ाने के लिए और हमको आगे बढ़ने में मेरा बहुत सपोर्ट और मेरी पूरी मदद करते हैं हमको जिसने बढ़ा करके इस काबिल बनाया आज जो भी हूं मैं अपनी
माँ जिसने मुझे जीवन दिया और इस खूबसूरत सी
दुनिया में जिन्दगी जीने का ख़ास मकसद बताया बल्कि ये भी बताया कि इस दुनिया में खुद को कैसे परिचित कराना है खुद के अच्छे व स्नेह पूर्ण आचरण और अपने अच्छे व्यवहार से मेरी माँ जो मेरी पहली रक्षक, पहली शिक्षक और सबसे
Comments
Post a Comment