*उरई में शताब्दी बस कानपुर से सूरत जा रही बस पर हमला*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कानपुर से सूरत जा रही एसकेटी ट्रैवल्स की बस पर जालौन में बाइक सवारों ने हमला कर दिया। हमला करते समय इन लोगों ने बस के चालक को बेरहमी से पीटा, जिससे चालक घायल हो गया और बस में तोड़फोड़ की। इस घटना से बस में यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के पंडित ढाबा के पास झांसी- कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार रात को घटी। बस, जो कानपुर से सूरत की ओर जा रही थी, को आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौकी के पास रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन, जब चालक ने बस को पंडित ढाबा के पास रोका, तो बाइक सवारों ने वहां पहुंचकर बस की तोड़फोड़ की और चालक की पिटाई कर दी।पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बस को कालपी बस स्टैंड के पास खड़ा कर दिया गया और आरोपी को उरई कोतवाली ले जाया गया। पुलिस ने चालक की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Comments
Post a Comment