*जालौन डीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण : अनुपस्थित पाए गए रजिस्टार*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले के उरई में रजिस्ट्री कार्यालय के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपर जिलाधिकारी संजय सिंह के साथ उपनिबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया और रजिस्टर, दस्तावेजों की जांच की गई। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए गए और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में रजिस्ट्री कराने आए लोगों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, कार्यालय के रजिस्टार अनुपस्थित पाए गए, जिनकी छुट्टी पर होने की जानकारी मिली।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डीएम जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें उपनिबंधक कार्यालय में मारपीट और अवैध उगाही की सूचनाएं मिली थीं। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कार्यालय में कुल 48 डीड लगी हुई हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रजिस्ट्री की जांच समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यदि शिकायतें मिलीं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी- डीएम
Comments
Post a Comment