*स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर एवं चैम्पियंस नगर निगम के सभा कक्ष में सम्मानित हुए गोरखपुर वासीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात एससी एसटी सदस्य - आदिल अमीन*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर महानगर में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत चयनित स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर एवं स्वच्छता चैंपियन के साथ शुक्रवार को नगर निगम में 'जीरो वेस्ट कार्यशाला' आयोजित की गई महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चयनित स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं स्वच्छता चैंपियन को बृहद स्तर पर जन जागरूकता के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान ब्रांड एम्बेसडर डॉ मधु गुलाटी, प्रो. अजय शुक्ला, निशा किन्नर एवं स्वच्छता चैम्पियन नैना सिंह, समृद्धि पाण्डेय, निहारिका त्रिपाठी, साध्वी वर्मा, नेहा मणि, शिव प्रसाद शुक्ला, सुधीर श्रीवास्तव, आदिल अमीन, डॉ अमित उपाध्याय, महेश शुक्ला उर्फ झाडू बाबा, वी एम्ब्रेस को सम्मानित किया गया।अजय राय ने कहा कि वह अपने वार्ड में हरिओम नगर कॉलोनी से कचरा पृथ्थकरण अभियान की शुरूआत करेंगे ।विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि कूड़ा कलेक्शन को जागरूक करेंगे फिर संवाददाता से बात करते हुए समाज कल्याण एससी एसटी के सदस्य आदिल अमीन ने बताया कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है की महापौर एवं नगर आयुक्त के हाथों आज हमको जो सम्मान नगर निगम के सभा कक्ष में मिला है मैं तहे दिल से नगर निगम प्रशासन और सभी आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं ।
Comments
Post a Comment