माननीय जन संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी कहते हैं कि सांवेर सवर रहा है लेकिन विधानसभा सांवेर के ग्राम पंचायत बघाना में सन 2011 से बना हाई सेकेंडरी स्कूल की दुर्दशा आप देख रहे हैं सैकड़ो बालक बालिकाएं कीचड़ और दलदल से निकलकर स्कूल आने-जाने में कितनी परेशानी होती है और शिक्षक शिक्षिकाओं को रोड पर अपनी गाड़ी रखकर आधा किलोमीटर पैदल कीचड़ में जाना पड़ता है स्कूल में ना तो किसी प्रकार की साफ सफाई है और ना ही पानी की व्यवस्था यहां तक की स्कूल में सांप बिच्छू भी निकलते रहते हैं पास ही में अवैध खनन के चलते एक बड़े बड़े गढ़ो में कई बार बच्चे गिरते गिरते बचे है। एंव मावलाखेड़ी से बगाना रोड पर पूरा रास्ता पानी से भरा रहता है जिससे आवागमन में रहवासियों को कई कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।
मेरा माननीय मंत्री जी और प्रशासन से निवेदन है की बच्चो एंव शिक्षकों को आ रही समस्याओं से अवगत हो एंव जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण करे।
Comments
Post a Comment