*एलएनटी फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित तथा बायफ द्वारा संचालित डिजिटल सखी परियोजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला काआयोजन किया* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर 23.जुलाई2024 को शुभम पैलेस में एलएनटी फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित तथा बायफ द्वारा संचालित डिजिटल सखी परियोजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया ब्लॉक समन्यवक आशीष पाठक द्वारा किया।गया जिसमें परियोजना में सभी चयनित गांव के ग्राम प्रधान सचिव पंचायत सहायक के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उरूवा विकासखंड से ADO कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन मैनेजर अनुराग कुमार जी और बाइफ ऑर्गेनाइजेशन से जिला प्रभारी संजय चतुर्वेदी जी, यूनिसेफ से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस साल का शुभारंभ करते हुए MIS ऑफिसर अखिलेश कुमार के द्वारा डिजिटल सखी परियोजना का विस्तृत परिचय दिया गया एवं बायफ आर्गेनाइजेशन के जिला प्रभारी द्वारा संस्था का परिचय दिया गया और बायफ द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई इसी क्रम में दस ने डिजिटल सखी ने अपने कार्यों और अपना परिचय देते हुए क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं अपने-अपनी अनुभवों को साझा किया। इसी क्रम में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर महिला उद्यमी को सशक्त बनाना एवं उनकी आजीविका में सुधार लाना एवं वित्तीय साक्षरता और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंच स्थापित करना कार्यशाला के अंत में अंत में प्रोजेक्ट कलेक्टर कोऑर्डिनेटर अजीत शेखर मौर्य, संतोष कुमार शुक्ला गीता कौर जी पूर्णिमा उपस्तिस्त रही। ब्लॉक समन्वयक आशीष पाठक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment