*कोतवाली मांधाता एवं थाना देल्हूपुर पुलिस की मौजूदगी में शिव मंदिर पनियारी बाजार से शिव सेवा समिति कांवरिया संग को पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गुड्डन ने झंडी दिखाकर किया रवाना*
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
जनपद प्रतापगढ़ के पनियारी बाजार स्थित बाबा खुशहालेश्वर धाम के प्रांगण से शिव कांवरिया संघ दो थानों की फोर्स के बीच लगभग ढाई 300 की संख्या में प्रयागराज के लिए रवाना मांधाता इंस्पेक्टर सुभाष यादव एवं देल्हूपुर थाना अध्यक्ष धनंजय राय सहित दोनों थानों की फोर्स रही मौजूद सामान्य क्षेत्र वासियों ने कांवड़ियों का गर्म जोशी से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया सभी शिव भक्त प्रयागराज धाम से चलकर पनिहारी बाजार में स्थित बाबा खुशहालेश्वर धाम में स्थित भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करके अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से शिव भक्तों के द्वारा संपादित किया जा रहा है इस मौके पर राज नाथ सिंह कुलभूषण सिंह मुकेश कुमार दुबे अनिल सिंह हरिनाथ सिंह केके सिंह सुनील सिंह राजू आदि लोगों मौजूद थे
Comments
Post a Comment