*उसरगांव में आकाशी बिजली गिरने से चाचा भतीजे की हुई मौत, दो लोग गंभीर*
इंसेट 👉 ऊसरगांव में बिजली गिरने वालों के परिवारों में छाया मातम
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कालपी तहसील ब्लॉक कदौरा के ग्राम पंचायत ऊसरगांव में आज दोपहर में बारिश हुई और आकाशी बिजली गरज के साथ बादल गरजे जिससे उसरगांव निवासी बलराम सविता पुत्र शिवनाथ सविता, भोला उर्फ लाला पुत्र शिवराज सविता, राजेंद्र तिवारी पुत्र मन्ना तिवारी, लाला पुत्र रामगोपाल ठाकुर आदि लोगों ने भैंस, गाय, छेरी चरा रहे थे जिससे चाचा भतीजे के आकाशी बिजली गिरने बलराम सविता उम्र 60 वर्ष, भोला उर्फ लाला की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए इसी दौरान आसमान में बादलों की तेज चमक वह तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली पेड़ पर गिरी चाचा और भतीजे की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम कालपी तहसीलदार, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार , लेखपाल विभा नेप तहसीलदार तारा शुक्ला तथा गांव के जन प्रतिनिधि लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली शनिवार को दोपहर के मौसम में बारिश हुई और अचानक बादल छाए और बारिश होने लगी दो लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। इस घटना की जानकारी के बाद पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन द जर्नलिस्ट संगठन पत्रकार संगठन झांसी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा तथा कांग्रेस वरिष्ठ नेता अमित पांडे व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनेंद्र अहिरवार परिवार जनों के घर पहुंचे और परिवार जनों का सत्य भावना दी इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके मृतक को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए
Comments
Post a Comment