*झांसी में बदमाशों ने भाई-बहन की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट की*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में बदमाशों ने भाई-बहन की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट की। दोनों बाइक से घर जा रहे थे। पीछे से बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाश बैग छीनकर ले गए। बैग में सोने के गहने, रुपए और मोबाइल रखा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पूरा मामला कटेरा थाना क्षेत्र के मगरवारा रेलवे क्रॉसिंग का है।मध्य प्रदेश के हरपालपुर निवासी यशपाल सिंह यादव (30) पुत्र चंद्रपाल सिंह यादव किसान है। वह अपनी बहन अस्ति और भांजे अरमान को लेकर बाइक से गरौली से हरपालपुर जा रहे थे। जब वह कटेरा थाना क्षेत्र के मगरवारा रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर की काले रंग की बाइक आई। जिस पर दो युवक सवार थे। दोनों बदमाशों ने चलती बाइक पर मिर्ची पाउडर फेंका। आंखों में जलन होने पर यशपाल ने बाइक रोक दी। इस पर बदमाश बहन अस्ति से हैंडबैग छीनकर भाग गए। बैग में कैश, कीमती जेवर और मोबाइल रखा था। घटना के बाद आनन फानन में 112 पुलिस को सूचना दी और थाना प्रभारी कटेरा शिव शंकर पटेल को सूचना दी। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment