*बस्ती के कुदरहा ब्लॉक में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु आकलन शिविर का आयोजन*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर।सीआरसी एवं पीएमडीके गोरखपुर वा जिला प्रशासन बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु एक आकलन शिविर का आयोजन 29 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे से ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा में आयोजित किया गया। इस शिविर में गामक अक्षम,श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के साथ-साथ वृद्धजनों का भी उपकरण हेतु आकलन किया गया। शिविर में 108 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया एवं 60 सामान्यजन उपस्थित रहे ,55 लाभार्थी उपकरणों हेतु पात्र पाए गए ।शिविर में सीआरसी, पीएमडीके, गोरखपुर एवं डीडीआरसी बस्ती की टीम उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कैंप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
Comments
Post a Comment