*सीपी बच्चों के थैरेपीयूटिक प्रबंधन विषय पर सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ऑनलाइन वेबीनार।*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर।सीआरसी में आज एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। सीपी बच्चों का थैरेपीयूटिक प्रबंधन विषय पर आयोजित इस वेबीनार को भौतिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री विजय गुप्ता ने संबोधित किया। वेबीनार को संबोधित करते हुए श्री विजय गुप्ता ने सीपी का लक्षण, पहचान, बचाव तथा प्रबंधन पर अपना विचार व्यक्त किया। श्री गुप्ता ने कहा कि सीपी बच्चों का यदि सही तरीके से भौतिक चिकित्सा प्रदान की जाए तो उनकी गंभीरता में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहाकि सीपी बच्चों की समस्या बहुत गंभीर होती है और इस पर सीआरसी गोरखपुर द्वारा वेबीनार की एक श्रृंखला चलाई जाएगी जिससे सीपी बच्चों के अन्य क्षेत्रों का भी प्रबंधन सही तरीके से हो सके और आम जनमानस में जागरूकता बढ सके। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार पांडे ने किया। श्री नागेंद्र पांडे ने प्रश्नोत्तर काल का संचालन किया तथा रॉबिन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment