*आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर एसोसियसन गोरखपुर यूनिट द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेद्य दिवस पर पत्रकार साथियों संग चर्चा की गयी।*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 12 जून 2022 को आल इंडियन स्माल न्यूज़ पेपर असोसिएशन आइसना गोरखपुर की यूनिट की एक बैठक पंत पार्क गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में सम्पन्न हुआ।बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियो द्वारा अनेक मुद्दों पर चर्चायें हुई। साथ ही यूनिट के अध्यक्ष उमेश चन्द्र मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर बच्चों को पढ़ाई लिखाई पर ध्यान केंद्रित करते हुवे समाज मे जागरूकता लाने की जरूरत है।साथ ही पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए समाज के हर वर्ग को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए साथ ही उसपर ध्यान पूर्वक पानी ,खाद,दवा की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए। हम सब तभी स्वस्थ रह सकते है जब तक पर्यावरण को संतुलित रखना ही होगा।उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मानित पत्रकार डॉ. सुधाकर श्रीवास्तव,दिनेश कुमार श्रीवास्तव,रोहित कुमार शुक्ल,अरुण कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव,रवि प्रकाश त्रिपाठी, संजय कुमार श्रीवास्तव,उमेश चंद मिश्र,बी.पी.मिश्र,अतुल मित्तल आदि उपस्थित रहे।
बहुत सुंदर
ReplyDelete