*गोरखनाथ प्रखण्ड ने वृक्षारोपण अभियान को बनाया सफल*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक, चीफ वार्डेन व डिप्टी चीफ वार्डेन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एवं डिवीजनल वार्डेन राजेश चंद चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखनाथ प्रखंड के सभी वार्डन पोस्टों में भिन्न जगहो पर सैकड़ों वृक्ष लगाए गए। इसी क्रम वार्डन पोस्ट संख्या जीएन 10 के अन्तर्गत आवास विकास शाहपुर कॉलोनी के पार्क में 51 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम में शेष नारायण मिश्रा प्रभारी पोस्ट वार्डन, डा. अमरनाथ जायसवाल पोस्ट वार्डेन आरक्षित व मीडिया प्रभारी गोरखनाथ प्रखंड, एवं रतन श्रीवास्तव डिप्टी पोस्ट वार्डन का विशेष सहयोग रहा। पोस्ट वार्डेन डॉ.अजीत श्रीवास्तव की दिशा में सभी सम्मानित सेक्टर वार्डेनगण, डिप्टी पोस्ट वार्डेन सभी लोगों ने मिलकर काफी सराहनीय योगदान के वजह से कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ।सभी वार्डेन समय से उपस्थित होकर वृक्षारोपण को सफल बनाये, कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में सेक्टर वार्डेन अवधेश श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन यादव, अतहर हुसैन, इश्तियाक, निजामुद्दीन, सत्य कुमार सत्ये, एलन दास का विशेष सहयोग रहा।
Nice
ReplyDelete