*काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आज*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, ख्यातिलब्ध शायर एवं शिक्षाविद् टी एन श्रीवास्तव 'वफा गोरखपुरी' एवं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक पुष्पा रानी श्रीवास्तव के विवाह के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर गीताश्रम साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन विजय चौक स्थित प्रगति इन होटल में रविवार 7 जुलाई को प्रातः11:00 बजे किया गया है। उक्त आशय की जानकारी गीताश्रम साहित्यिक संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डा.अमरनाथ जायसवाल एवं सचिव दीदार बस्तवी ने एक प्रेस मे दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डा.मंगलेश श्रीवास्तव, सम्मानित अतिथि उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन कैफुलवरा अंसारी होगें, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय शायर डा. कलीम कैसर करेेंगे। काव्य गोष्ठी में साहित्य जगत के प्रख्यात हस्ती जगमग बस्तवी, उस्मान उतरौलवी, निशा राय, एकता उपाध्याय अपने कलाम पेश करेंगी जबकि संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक फर्रुख जमाल करेंगे।
Nice
ReplyDelete