भारत विकास परिषद ने आज गुरु बंदन छात्र अभिनंदन बरेली से अभिनय रस्तोगी की रिपोट कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत बीरागना अवंती बाई कन्या विद्यालय में शिक्षक।ओ और छात्राओं को सम्मानित किया।। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवम वंदे मातरम गीत से हुआ,, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम से सभी को अवगत कराया,, स्वागत एवं कार्यक्रम परिचय के उपरांत भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य उसके कार्यक्रम एवं उसके राष्ट्रव्यापी राष्ट्र प्रेम को जागृत करने वाले समाज के उत्थान हेतु कार्यक्रमों पर सभी के समक्ष अपना संबोधन प्रस्तुत किया ,,आपने कहा भारत विकास परिषद 60 वर्ष पुरानी संस्था है, अपनी 1500 शाखओ के साथ राष्ट्र के हर क्षेत्र में , विशेष कर राष्ट्र के बच्चों में यह कार्य कर रहा है, आपने आज के पुरस्कृत शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।। कार्यक्रम में अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने सभी को शपथ दिलवाई ।।आज भारत विकासपरिषद ने छात्रा स्वाति गंगवार पुत्री श्री यशपाल गंगवार कक्षा 12 सी तथा कु.साजिया अंसारी पुत्री श्री कमरुद्दीन 11c को पुरेस्कृत किया ।।इसके अतिरिक्त विद्यालय की शिक्षाएं श्रीमती क्षमा शर्मा तथा श्रीमती राधा देवी को भी उत्तम शिक्षण क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।। प्रधानाचार्य श्रीमती अजय जी ने आशीर्वचन में भारत विकास परिषद को कार्यक्रम और स्कूल का चयन हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी,, अंत में सचिव श्री जगदीश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी को धन्यवाद दिया ,, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विनय गुप्ता ने किया अंत में विद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका तथा भारत विकास परिषद की सदस्य श्रीमती अनिता जोशी जी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।। तदुप्रांत कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान से हुआ ,,आज कार्यक्रम में जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना, अध्यक्ष सौरभ सक्सेना, सचिव जगदीश सक्सेना ,लक्ष्मीकांत शर्मा ,संयोजक प्रोफेसर विनय गुप्ता, अशोक शर्मा, संजय जिंदल, संजय बंसल आदि अनेकों परिषद के सदस्य तथा विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो पर छात्राएं उपस्थित थी ।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment