बरेली से अभिनय रस्तोगी की रिपोट आज भारत विकास परिषद टाइगर शाखा पीलीभीत नगर ने अपने वार्षिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं महिला एनीमिया जांच शिविर में लगभग 275 पुरुष एवं 85 महिलाओं का परीक्षन तथा उनकी जांच की, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा जी के सौजन्य से औषधि वितरण भी किया गया।। परिषद के जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि आज स्थानीय बनकटी रोड पर टाह गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,,शिविर को पिछला मोर्चा वर्ग अध्यक्ष श्री डालचंद जी ने प्रायोजित किया, कार्यक्रम का उद्घाटन नीमा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी सचदेवा तथा डालचंद जी ने संयुक्त रूप से किया।। आज के कार्यक्रम में डॉक्टर अनुरीता सक्सेना ,डॉक्टर मीरा वर्मा ,डॉक्टर अलका श्रीवास्तव एवं डॉक्टर वर्षा सक्सैना चिकित्सा अधिकारी नूयूं रिया ने महिलाओं का परीक्षण किया।। एवं डॉ विजय कुमार सिंह, डॉक्टर वी के श्रीवास्तव, दीपांकन त्रिवेदी ने पुरुष मरीजों का जांच की और सभी को दवा दिलवाई।। आज के कार्यक्रम में शहर से पैथोलॉजिस्ट एक्स्ट्रा केयर ने सभी महिलाओं की एनीमिया जांच की और सभी को खून बढ़ाने की गोलियां दी गई।। निशुल्क स्वास्थ्य सेवा में आंखों की जांच का विशेष इंतजाम भी किया गया था, अनेकों लोगों का नेत्र परीक्षण के उपरांत औषधि दी गई तथा उनके चश्मा का नंबर प्रदान किया गया, जिन लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है उनको जिला अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए सहयोगी भारत विकास परिषद में प्रदान किया करने की योजना बनाई है आज के कार्यक्रम में संयोजक डॉ वी के श्रीवास्तव ने सभी डॉक्टर परिषद सदस्यों एवं प्रायोजक डालचंद जी को हार्दिक धन्यवाद दिया ।।आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष सौरभ सक्सेना जी जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना, प्रांत संयोजक पर्यावरण अनिल मैनी, सचिव जगदीश सक्सेना, लक्ष्मीकांत शर्मा, हरीश दु लवानी, मनोज मित्तल ,विनोद कुमार गुप्ता, अवनीश सक्सेना ,अशोक शर्मा ,डॉक्टर राघवेंद्र गंगवार ,नेहा सक्सैना ,शशि बाला गुप्ता, डॉ मीरा वर्मा ,रवि गुप्ता , शेखर सक्सेना आदि अनेकों सदस्य तथा हजारों की संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment