हरियाणा में बनेगी आप की सरकार: रंधावा
विधायक रंधावा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में शिरकत की
लालरू, 12 सितंबर ()
डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा हरियाणा के असंध विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अमनदीप सिंह जुंडला के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर पूजा में शामिल हुए और पार्टी की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और विधानसभा क्षेत्र के निवासी मौजूद थे.
इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि हरियाणा के मतदाता आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब में किए जा रहे कार्यों से बेहद प्रभावित हैं. लोग आप सरकार की वकालत के अनुरूप हरियाणा में भी प्रशासनिक सुविधाएं पाने के इच्छुक हैं। इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट और समर्थन देने का ऐलान किया है. रंधावा ने कहा कि कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उमड़ा उत्साहपूर्ण जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि इस बार आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी और विधानसभा में बहुमत के साथ ऐतिहासिक फैसले लेकर लोगों को कार्यालय की परेशानियों से बचाएगी। पंजाब की तरह स्वच्छ प्रशासन प्रदान करेगा। इस मौके पर विधायक रंधावा ने पार्टी प्रत्याशी अमनदीप सिंह जुंडला को अधिक से अधिक वोट देकर जिताने की अपील की।
Comments
Post a Comment