*प्रेस विज्ञप्ति*
पीलीकोठी, मुरादाबाद
अल्फाज़ अपने फाउंडेशन ने आयोजित किया शब्द और संस्कृति कार्यक्रम
संस्था के पांच वर्ष पूर्ण होने पर शब्द और संस्कृति का हुआ आयोजन
अल्फाज़ संस्था ने किया साहित्यिक अभिव्यक्ति का आयोजन
अल्फाज अपने संस्था ने सजाई विश्व विख्यात युवा कवियों की महफिल बरेली से अभिनय रस्तोगी की रिपोट
अल्फाज अपने संस्था ने शब्द और संस्कृति नाम के साथ मनाया पांच वर्ष पूर्ण होने का जश्न
मुरादाबाद के युवाओं के जोश से भरी युवाओं की संस्था 'अल्फाज़ अपने’ ने साहित्यिक अभिव्यक्ति शब्द और संस्कृति नाम से कवि सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें अपने शहर मुरादाबाद के जाने माने कवि और आसपास के शहरों से कवियों एवं कवियित्रियों ने राष्ट्रहित और धर्म संस्कृति की कवितायेँ प्रस्तुत की। साथ ही कवि और साहित्यकारों ने शिरकत की। दरअसल, अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को कंपनी बात से पंचायत भवन सभागार में साहित्यिक अभिव्यक्ति (कवि सम्मेलन) ‘शब्द और संस्कृति’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शास्त्री, नगर विधायक रितेश गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, अल्पना गुप्ता, एड. सुधीर गुप्ता, जेपी सिंह, सनत कोठीवाल, आदि कई गणमान्य लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि में डॉ. हरबंश दीक्षित, डॉ. विशेष गुप्ता, देवेश सिंह, नेहा भारद्वाज, रजत प्रभाकर, आदि ने शिरकत की। साथ ही अतिथि की श्रंखला में सूरज सक्सैना, एच पी शर्मा, सरदार गुरविंदर सिंह, अजय गुप्ता, एनके भटनागर, आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के पदाधिकारी और मौजूद अतिथियों ने सरस्वती माता, और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। वहीं उसके बाद चंदौसी से आई पीहू डांस एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं योग एकेडमी के बच्चों ने योग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उसके उपरांत पीहू डांस अकादमी से बाल कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। उसके बाद अल्फ़ाज़ की संस्थापिका ने संस्था का पूरा ब्यौरा दिया। इसी क्रम में संस्था के पदाधकारियों द्वारा सभी कवियों को माला पहनाकर और बैज लगाकर मंच पर आमंत्रित किया गया। इस दौरान आगरा से डॉ रुचि चतुर्वेदी, जबलपुर से मनिका दुबे, नागपुर से श्रद्धा शौर्य, रुद्रपुर से डॉ जयंत शाह, कानपुर से मुकेश श्रीवास्तव, एवं मुरादाबाद से राहुल शर्मा ने अपनी रचनाओं से समां बाँध दिया। जैसे ही मंच पर रचनाएं पढ़ी गईं वैसे ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साथ ही अतिथियों में रजत प्रभाकर, महेंद्र विश्नोई, उदय भान सिंह, कपिल कुमार, मनोज कुमार, नैपाल सिंह, अनुज अग्रवाल, गौतम सिंह, आदि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा और सह-संस्थापक अमर सक्सैना के पूरे मैनेजमेंट में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान आकृति सिन्हा, ऋषभ सक्सैना, उत्कर्ष अग्रवाल, ऋषि अरोरा, सतवीर सिंह, स्पर्श गुप्ता, हिमांशु जोशी, अनमोल, गर्वित शर्मा, वंश, देबू, हर्ष, यश, आदि संस्था के सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान अपना बहुमूल्य सहयोग देकर कार्यभार संभाला। साथ ही अल्फाज की ओर से सभी प्रायोजक और अतिथियों को मैमोन्टो देकर सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसी क्रम में अभिव्यक्ति ने बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं। साथ ही कार्यक्रम में कांठ से आई कक्षा केंद्र की टीम ने पूरा तकनीकी कार्यभार संभाला। गौरतलब है कि कार्यक्रम में मंजू लता अंजना सक्सैना, नमिता सक्सैना, आकांक्षा दीप, कुसुम थरेजा, धीरेंद्र चौधरी, रविता पाल, एड. निधि सक्सैना, उर्मिला दोहरे, नंदा जंगपांगी, शिवम यदुवंशी, मनोज सक्सैना, सोनल, ममता शर्मा, शशि किरण, सुनीता अरोरा, आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में उत्कर्ष अग्रवाल को बेस्ट टीम मेंबर 2023 और आकृति सिन्हा को बेस्ट टीम मेंबर 2024 के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। समापन के दौरान सभी एक सुर में टीम अल्फाज़ की प्रशंसा करते नजर आए। कार्यक्रम के अन्त मे आभार अभिव्यक्ति अमर सक्सैना ने व्यक्त की। सभी श्रोताओं ने कहा कि संस्था ने संस्कृति से ओतप्रोत कविताओं को सुनने का एक अनोखा अवसर उपलब्ध कराया है। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के उपरांत सभी को भोजन भी कराया गया। बता दें कि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Comments
Post a Comment